राजीव निगम के बर्थडे पर बेटे का निधन, -नैनीताल -युवक एमसीए - नशे की लत ने उसे चोर बना दिया।

कॉमेडियन राजीव निगम के बर्थडे पर बेटे का निधन, - कॉमेडियन एक्टर राजीव निगम ने अपने बेटे को खो दिया है। राजीव के बर्थडे 8 नवंबर को ही उनके बेटे देवराज का निधन हुआ है। एक्टर ने खुद इसकी जानकारी दी है। राजीव ने अपने बेटे के साथ फोटो शेयर कर लिखा, क्या सप्राइज बर्थडे गिफ्ट मिला...मेरा बेटा देवराज आज मुझे छोड़कर चला गया हिना बर्थडे केक काटे। पगले ऐसा गिफ्ट कोई देता है क्या? राजीव ने 2 साल पहले बताया था कि उनके बेटे की तबीयत खराब है और वह वेंटिलेटर पर है। हालांकि उन्होंने बेटे के बीमारी के बारे में नहीं बताया था। बता दें कि इसी साल अगस्त में राजीव के पिता का निधन हुआ है। उनके बेटे की तबीयत खराब हुई थी तब वह 'हर शाख पे उल्लू बैठा है' टीवी शो की शूटिंग कर रहे थे। बेटे के लिए राजीव निगम ने अपने करियर को भी दांव पर लगा दिया था। वह बेटे की देखभाल करने के लिए काम छोड़कर अपने घर चले गए थे। नैनीताल - युवक एमसीए पास है। नशे की लत ने उसे चोर बना दिया।- नैनीताल में बीते दिनों डीएसए पार्किंग संचालकों के साढ़े पांच लाख रुपये चोरी करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक युवक क...