कानपुर शूटआउट की तस्वीरें सामने आईं -टाॅयलेट में पड़ी थीं लाशें, सीओ देवेंद्र मिश्र का चेहरा उड़ गया था

शूटआउट की तस्वीरें सामने आईं : कानपुर के बिकरु गांव में दो जुलाई की रात दबिश देने पहुंची पुलिस पार्टी पर हमला कर गैंगस्टर विकास दुबे और उसके साथियों ने सीओ बिल्हौर रहे देवेंद्र मिश्र समेत आठ पुलिसवालों की हत्या कर दी थी। पुलिसवालों ने एक निर्माणाधीन शौचालय के पास छिपकर जान बचाने की कोशिश की थी। लेकिन, चारों तरफ से हो रही फायरिंग में गोली शौचालय की दीवार को चीरते हुए पुलिसकर्मियों को जा लगी थी। इससे उनकी मौत हो गई थी। पहली बार उस रात की तस्वीरें सामने आईं हैं, जो आपको विचलित कर सकती है। एक ही जगह चार लाशें पड़ीं हैं। खून से लथपथ शवों को देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि, किस कदर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने खूनी खेल खेला था। टॉयलेट की दीवारों को पार कर गई थीं गोलियां विकास दुबे और उसके साथियों ने घायल पुलिसकर्मियों के पास जाकर उनके सीने में दोबारा गोली उतार दी थी। इस दौरान गोलियों के निशान उस टॉयलेट पर मिले थे, जहां पुलिसकर्मियों ने छिपकर अपनी जान बचाने की कोशिश की थी। सीओ देवेंद्र मिश्र के सिर से सटाकर गोली मारी गई थी। जिससे उनका चेहरा उड़ गय...