Posts

Showing posts from August 22, 2020

रविवार, 23 अगस्त- 7 राशियों का दिन काफी खुशनुमा,

Image
 राशियों---रविवार, 23 अगस्त- रविवार, 23 अगस्त को सितारों की चाल बता रही है कि 12 में से 7 राशियों के लिए दिन काफी अच्छा रहने वाला है। दिनभर में दो शुभ योग साध्य और शुभ रहेंगे। सुबह 10.22 तक साध्य और उसके बाद शुभ नाम का योग रहेगा। चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा। सूर्य खुद की राशि सिंह में रहेगा। राहुकाल सुबह 9.09 बजे से 10.46 बजे तक रहेगा। दिन मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु, कुंभ और मीन राशियों के लिए दिन काफी अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा। वहीं, वृष, मिथुन, सिंह, तुला और मकर राशियों के लिए थोड़ा मिलाजुला रहेगा। आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए.-- मेष (Aries) पॉजिटिव-  आज किसी फोन कॉल द्वारा आपको महत्वपूर्ण सूचना मिलने की संभावना है, जो कि आपकी आर्थिक स्थिति के लिए बहुत ही अधिक लाभदायक साबित होगी। कलात्मक क्रियाकलापों में भी आपकी रूचि रहेगी। नेगेटिव-  दूसरों के ऊपर विश्वास करने की बजाए अपनी अंतरात्मा के निर्णय को प्राथमिकता देना उचित रहेगा। साथ ही किसी दोस्त या रिश्तेदार का आपके साथ किए गए वायदे या किसी बात से मुकरना आपके लिए तनाव जनक रहेगा। व्यवसाय-  व्यवसाय में मार्केटिंग...