Posts

Showing posts from May 27, 2020

कोटद्वार- लॉकडाउन मै देह व्यापार का धन्धा जोरो पर- स्पेशल रिपोर्ट फ़ोर्स टुडे

Image
सूत्रों के अनुसार कोटद्वार मै देह व्यापार का धन्धा जोरो पर-चल रहा है। देवी रोड के कुछ होटल मै नेपाल की लड़किया और कोटद्वार की कुछ औरते जो पहले भी पुलिस के हथे चढ़ चुकी है लोकडाउन के समय मै देह व्यापार का धन्धा चला रही है लोकडाउन मे जहा बिज़नेस चौपट हो गये वही देह व्यापार का धन्धा जोरो पर-चल रहा है। सुबह दस बजे से लेकर दो बजे के बीच मे देह व्यापार जोरो पर चलता है। कुछ महिलाए तो ऐसी है जो देह व्यापार अपने महगे शौक पूरे करने के लिये कर रही है। ये अपने ग्राहक से दो हज़ार से लेकर पांच हज़ार तक डिमांड करती है। मोबाइल और व्हाटअप मे कोड नम्बर के जरिये इस काम को अंजाम दिया जाता है। इन महिलाओं के पास अपनी स्कूटी है और single ड्राइव करती है फेस मे मास्क लगा कर आती है मतलब अपने घर से लेकर होटल तक पूरी guideline फॉलो करती है और होटल मे जाकर guideline खत्म। सोचो अगर इन मे से एक को भी कोरोना हुआँ होगा त्तो समझो क्या होगा। जब पत्ता चलेगा किसी को की मुझे कोरोना हुआ हैं तो वहः बताऐगा भी नहीं की मे किस के संपर्क मे आया था। वो अनजान बना रहेगा। मतलब चैन बन चुकी है वो चैन तोड़ना प्रशासन क...

बिहार स्टेशन पर मृत माँ -आपके पास एक दिल है, यह टूट जाएगा-

Image
सबसे दिल दहला देने वाली कहानियों में से एक है जो पूरे भारत में प्रवासी श्रमिकों के दुखों को सामने लाती है। बिहार के मुजफ्फरपुर से  देश को झकझोर कर रख दिया है    नन्हा बच्चा  को अपनी माँ को जगाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है जो एक रेलवे स्टेशन पर गुज़र चुकी हैं। उसका शरीर कपड़े की चादर में ढंका हुआ है। इस बात से अनजान कि उसकी माँ की मृत्यु हो चुकी है, बच्चा बार-बार कपड़े उठाकर उसे जगाने की कोशिश करता है। रेलवे स्टेशन पर महिला का शव लावारिस पड़ा है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि महिला उन प्रवासी श्रमिकों में शामिल थी, जो अहमदाबाद से एक विशेष श्रमिक ट्रेन में मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। भारतीय रेलवे ने एक ट्वीट कर कहा है कि वह बिहार के कटिहार जाने वाली ट्रेन में सवार थी। 25 मई को बोर्ड पर उसकी मृत्यु हो गई और उसका शव उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया और मुजफ्फरपुर में डी-बोर्ड कर दिया गया, रेलवे का दावा है।पूरे भारत में सैकड़ों प्रवासी कामगारों की थकावट, भुखमरी, हीटस्ट्रोक, सड़क दुर्घटनाओं के कारण मौत हो गई है, क्योंकि वे अपने घरों तक पहुंचने की पूरी क...