Posts

Showing posts from March 12, 2025

70 गाड़ियां, 300 जवान… UP में घुसी उत्तराखंड पुलिस की फौज, घरों में की तोड़फोड़, उठा ले गई 16 लोग

Image
12 March 2025 UP में घुसी उत्तराखंड पुलिस घरों में की तोड़फोड़, उठा ले गई 16 लोग उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले की पुलिस ने फिल्मी अंदाज में 70 गाड़ियों और 300 पुलिसकर्मियों के साथ यूपी के बरेली जिले में छापेमारी की. यह कार्रवाई फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के अगरास गांव में की गई, जहां मादक पदार्थ तस्करी के आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी गई. खास बात यह रही कि इस छापेमारी की जानकारी न तो यूपी पुलिस को दी गई थी और न ही बरेली के किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को. बिना सूचना के कार्रवाई, बरेली पुलिस को भनक तक नहीं उत्तराखंड के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में आई इस टीम में फॉरेंसिक, दंगा नियंत्रण, महिला पुलिस और अन्य विशेषज्ञ शामिल थे. गांव में भारी पुलिस बल देखकर लोग दहशत में आ गए. इस दौरान पुलिस ने 16 संदिग्धों को हिरासत में लिया, लेकिन किसी तरह की अवैध बरामदगी नहीं हुई. पूछताछ के बाद 15 लोगों को रिहा कर दिया गया, जबकि एक आरोपी को जेल भेजा गया. बरेली पुलिस ने इस छापेमारी को लेकर नाराजगी जताई है. जिले के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि "उत्तराखंड पुलिस ने बरेली पु...