Posts

Showing posts from January 22, 2022

मोत-कही से भी आ सकती है।एक अजीबोगरीब हादसा

Image
  मोत-कही से भी आ सकती है। -एक अजीबोगरीब हादसा - Death can come from anywhere. a strange accident -- गर्लफ्रेंड से अमेरिका मिलने आए एक ब्रिटिश वैज्ञानिक की एक अजीबोगरीब हादसे में जान चली गई। 31 साल के डॉ. मैथ्यू विल्सन रविवार देर रात जब अपनी पार्टनर केट शेपर्ड के बगल में सो रहे थे, तब 800 फीट दूर से आई एक बुलेट उनके बेडरूम की दीवार से पार होकर सीधे उनके सिर पर लगी। पुलिस के अनुसार, केट ने उन्हें कॉल करके घर बुलाया लेकिन तब तक मैथ्यू की सांसें थम चुकी थीं। पुलिस का कहना है कि उन्हें रात 2 बजे कई लोगों के इमरजेंसी कॉल आए, जिनसे एक अपार्टमेंट में अंधाधुंध फायरिंग की रिपोर्ट मिली। जैसे ही वे घटनास्थल पर पहुंचे उन्हें बगल के अपार्टमेंट ब्लॉक से एक इमरजेंसी कॉल आया। यह कॉल केट ने मैथ्यू के सिर पर गोली लगने के बाद किया था। मौके पर पहुंचकर पुलिस मैथ्यू को एक लोकल अस्पताल ले गई जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ऑफिसर जैकब किसेल ने WSB-TV से बातचीत में कहा, "किसी की बेवकूफी का शिकार एक निर्दोष बना। वह और उसकी पार्टनर बिस्तर पर लेटे हुए थे। वे यहां इंग्लैंड से घूमने आय...

किसमै है कितना है दम -सुनील बहुखण्डी-video

Image
  किसमै है कितना है दम -सुनील बहुखण्डी तमाम उठा-पटक के बाद वर्ष 2022 में उत्तराखंड का आगामी चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है।   सुनील बहुखण्डी [ निर्दलीय उम्मीदवार विधानसभा कोटद्वार 2022 ] किसमै है कितना है दम -सुनील बहुखण्डी   FORCE-TODAY NEWS REPORTER