खुलासा- 19 साल की अंकिता मर्डर केस-
%20Hindi%20News%20Paper%20Today%20-%20Dainik%20Bhaskar.png)
19 साल की अंकिता भंडारी मर्डर केस- अंकिता भंडारी। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में 19 साल की अंकिता भंडारी मर्डर केस में भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलकित के साथ उसके दो अन्य साथियों अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को भी अरेस्ट किया गया है। आरोप है कि अंकिता को तीनों आरोपियों ने पहाड़ी से नीचे गंगा में धक्का देकर मार डाला।अंकिता पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर इलाके के एक प्राइवेट रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। यह रिसॉर्ट पुलकित आर्य का है। पुलिस ने रिसॉर्ट सील कर दिया है। इधर, महिलाओं ने पुलिस वैन रोककर आरोपियों की पिटाई की है। स्थानीय लोगों ने पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में भी तोड़फोड़ की है। भाजपा नेता के पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 साल की अंकिता 18-19 सितंबर से गायब थी। 19 सितंबर की सुबह अंकिता अपने कमरे में नहीं दिखी। उसके पिता रिसॉर्ट पहुंचे और कर्मचारियों से पूछताछ की। बेटी का पता नहीं चलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सोशल मीडिया पर गुम...