Posts

Showing posts from June 22, 2020

सोनू निगम धमकी / मरीना का वीडियो यू-ट्यूब पर डाल दूंगा'

Image
भूषण कुमार और सोनू निगम विवाद में भूषण की पत्नी दिव्या कुमार खोसला की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोनू पर झूठा कैंपेन चलाने का आरोप लगाया है। दिव्या ने इंस्टा स्टोरी पर बरसते हुए सोनू निगम को अहसान फरामोश बताया है और याद दिलाया है कि उनकी कंपनी टी-सीरीज ने ही उन्हें ब्रेक दिया था।  'लोगों के दिमाग से खेलना बखूबी जानते हैं' दिव्या ने लिखा है, "आज सबकुछ इस बारे में है कि कौन कितना अच्छा कैंपेन चला सकता है। यहां तक कि मैं लोगों को झूठ बेचते और अपने स्ट्रॉन्ग कैंपेन के जरिए छल करते देख रही हूं। सोनू निगम उस तरह के इंसान है, जो यह बखूबी जानते हैं कि लोगों के दिमाग से कैसे खेलना है। भगवान दुनिया को बचाए। सोनू को कहा अहसान फरामोश दिव्या यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने अगली स्लाइड में लिखा, "सोनू निगम जी टी-सीरीज ने आपको इंडस्ट्री में ब्रेक दिया। आपको इतना आगे बढ़ाया। अगर आपको इतनी ही खुंदस थी भूषण से तो पहले क्यों नही बोले। आज पब्लिसिटी के लिए क्यों कर रहे हैं। आपके पिताजी के खुद मैंने इतने वीडियो डायरेक्ट किए, जिसके लिए वो हमेशा इतने शुक्र गुजार रहते थे। लेकिन कुछ लोग अहसान ...