Posts

Showing posts from September 12, 2022

हत्या या हादशा-सिर पर चोट 2- ज्ञानवापी मस्जिद विवाद

Image
  FORCE TODAY NEWS REPORTER-ANUSHA 13 SEP 2022 हत्या या हादशा- तीन दिन पहले लापता हुए तीन बच्चों  के शव पौड़ी हाईवे के पास गदेरे में बरामद हुए। तीन दिन से  बच्चों के सही सलामत होने की प्रार्थना कर रहे थे। सोमवार सुबह गदेरे में तीन शव मिलने की सूचना मिलते ही वे घटनास्थल की ओर दौड़ पडे़।  आर्यन और रौनक परिवार के इकलौते बेटे थे।  आर्यन (16)  नमो (13) रौनक (13)   आर्यन नौवीं, रौनक छठी और नमो सातवीं कक्षा में पढ़ता था।  क्षत विक्षत होने के कारण शव को घर नहीं ले जाया गया। परिजनों को गाड़ीघाट स्थित पोस्टमार्टम हाउस में ही अंतिम दर्शन के लिए बुलाया गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि तीनों किशोरों के सिर पर चोट है। पुलिया से गदेरे में गिरने के बाद भी स्कूटी का सलामत रहना और नंबर प्लेट पर कपड़ा बंधा होना आशंका पैदा कर रहा है। परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज कराएंगे। आर्यन के पिता वीरेंद्र ने बताया कि कि उनका बेटा काशीरामपुर तल्ला के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। कुछ दिन पूर्व लकड़ी पड़ाव के कुछ युवकों ने उनके बेटे के साथ मारपीट की थी।...