काेरोना एक्शन / टाटपट्टी बाखल में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव करने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार..FORCE TODAY REPORTER

इंदौर. बुधवार को कोरोना संक्रमितों की जांच करने टाटपट्टी बाखल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव करने वाले मुख्य आरोपी समेत 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि दोषियों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की गई है। निगम के एक कर्मचारी का कहना है कि रविदासपुरा में कोने पर पानी भरा था, इसलिए उनकी टीम वहां काम कर रही थी। तभी पत्थरबाजी हुई। उन पर भी हमला हुआ तो वे लोग भाग निकले। एसएसपी राजेश व्यास का कहना है कि टाटपट्टी बाखल में स्वास्थ विभाग की टीम आई थी। उनके साथ जवान भी मौजूद था। एक बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए ले जाना था। तभी कुछ लोगों ने विरोध किया। बैरिकेड्स तोड़े और पथराव भी किया गया है। - FORCE TODAY REPORT