Posts

Showing posts from May 17, 2022

उत्तराखंड-पहाड़ियों से लापता लड़के 2- एक्ट्रेस की गई जान

Image
उत्तराखंड-पहाड़ियों से लापता लड़के-- 18/05/2022 पीलीभीत निवासी सन्तोष कुमार (27 वर्ष) और विशाल गंगवार (25 वर्ष) 16 मई को मुनस्यारी से पर्यटक स्थल खलियाटॉप भ्रमण पर गए थे, लेकिन मार्ग भटकने से बीच में लापता हो गए। उन्होंने रेस्क्यू टीम को अपनी लोकेशन भेजी, लेकिन जब टीम मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद नहीं मिले। दोनों पर्यटक मंगलवार को गंभीर घायल अवस्था में मिले, जिन्हें प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू किया।   मुनस्यारी में दोनों युवा होटल में कमरा लेकर रुके हुए थे। वहां रजिस्टर में उन्होंने अपना नाम विशाल गंगवार निवासी बरेली उत्तर प्रदेश व मोबाइल नंबर 8218220343 व बाइक नम्बर यूपी 25 सीई 9130 दर्ज कराई। विशाल ने अपने साथी का नाम संतोष कुमार बताया था। शनिवार शाम को जिस समय वह लोग होटल पहुंचे थे, उस वक्त शहर में लाइट नहीं थी। इस कारण होटल कर्मियों ने उन्हें दिन के समय में अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी देने के लिए कहा था। रविवार सुबह करीब 10:00 बजे दोनों लोग होटल वालों को बिना बताए चले गए, जिस वजह से उनके आधार कार्ड होटल वालों के पास नहीं है। मुनस्यारी पातलठौड़ में खलिया गेट के पास द...