कोटद्वार पुलिस की चेतावनी -

कोटद्वार पुलिस की चेतावनी - दुकान के आगे फड़ लगेगी तो वो दुकान होगी सील-- गोखले मार्ग पर सड़क पर फल-सब्जी की फड़ लगाने वाले और उन्हें शह देने वाले दुकानदारों को पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है। कहा कि अतिक्रमणकारियों के साथ ही उन दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी, जिनके आगे फड़ लगाई जाती है। कोतवाली में आयोजित बैठक में एएसपी मनीषा जोशी ने शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में गोखले मार्ग के व्यापारियों पर अव्यवस्था फैलाने का आरोप लगाया। कहा कि यात्रा के दौरान ट्रैफिक अधिक होने पर गोखले मार्ग को वन-वे के रूप में उपयोग किया जा रहा है। लेकिन, कुछ व्यापारियों की मनमानी के कारण यातायात सुचारु नहीं हो पा रहा है। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष व व्यापारी नेता संजय मित्तल ने पुलिस से दुकान के बरामदे पर सब्जी की फड़ लगाने की इजाजत देने की बात कही। जिस पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र बिष्ट और पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शहर की व्यवस्था सुधारने के लिए सभी व्यापारियों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। एसएसपी मनीषा जोशी ने कहा कि गोखले मार्ग पर किसी प्रकार सब्जी की फड़ और ठेली को नही...