बोरवेल में फंसी मासूम-2-धरती के नजदीक उल्का पिंड-3-PM मोदी समरकंद पहुंचे
%20Hindi%20News%20Paper%20Today%20-%20Dainik%20Bhaskar.png)
FORCE TODAY NEWS REPORT ANUSHA 16-SEP-2022 बोरवेल में फंसी मासूम- राजस्थान में बांदीकुई (दौसा) के आभानेरी के पास 2 साल की बच्ची 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरी थी, बच्ची को बचाने के लिए बाेरवेल के बगल में 100 फीट गहरा गड्ढा खोदा जा रहा था। करीब 50 फीट तक गड्ढा खोदा जा चुका था। रस्सी से बांध कर पानी की बोतल बच्ची तक पहुंचाई गई थी। पानी पीने के लिए बोतल पर निप्पल भी लगी हुई थी। यह सारी कवायद कैमरे में दिख रही थी। बच्ची को सकुशल देख परिवार वालों के साथ ही टीम ने भी राहत की सांस ली थी। गांव में देवनारायण गुर्जर की बेटी अंकिता सुबह अपने घर के बाहर खेल रही थी। घर के पास ही एक ओपन बोरवेल है। खेलते-खेलते अचानक वह उसी बोरवेल में गिर गई। काफी देर तक बच्ची घर के बाहर नजर नहीं आई तो परिवार वाले परेशान हो गए। उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच, बोरवेल से उसके रोने की आवाज आई। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची थी। थोड़ी देर के लिए तेज बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा था। बाद में एनडीआरएफ की टीम भी बच्ची को बचाने के लिए...