देवी रोड मैं युवती के साथ छेड़छाड़ और गाली-गलौज 2-धरना 14वें दिन भी जारी
देवी रोड मैं युवती के साथ छेड़छाड़ और गाली-गलौज पुलिस ने बताया कि कोटद्वार निवासी युवती के पिता ने मामले में कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में युवती के पिता ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे उसकी बेटी स्कूटी से देवी रोड से अपने घर आ रही थी। मोटर नगर के नजदीक शराब के ठेके के पास दो बाइक सवार युवकों ने अचानक बाइक पीछे की ओर मोड़ दी, जिससे उसकी बेटी की स्कूटी टकराने से बाल-बाल बची। युवती ने युवकों को बाइक ठीक से चलाने के लिए कहा तो युवक युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने लगे। युवती के विरोध करने पर वे गाली-गलौज पर उतर आए। युवकों से बचते हुए वह बदरीनाथ रोड पहुंची तो युवकों ने गाली-गलौज करते हुए उसका पीछा किया। इसके बाद युवती अपने पिता की दुकान पर पहुंची और आपबीती सुनाई। इतने में दोनों युवक भी वहां पहुंच गए तो लोगों ने युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। POLICE ने बताया कि तहरीर के आधार पर घटना के आरोपी विवेक रावत और विपिन दोनों निवासी ग्रास्टनगंज कोटद्वार को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पौड़ी जेल भेजने के आदेश दिए हैं। बृहस्पतिवार ...