कोटद्वार का युवक गिरफ्तार 2-एक लाख के पार कोरोना का आंकड़ा
07 JANUARY 2022 FORCE TODAY NEWS कोटद्वार का युवक गिरफ्तार-मुख्य साजिशकर्ता असम से अरेस्ट मुंबई साइबर पुलिस ने कोटद्वार के शिब्बूनगर निवासी 21 वर्षीय युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसका मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश किया, जहां से ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस आरोपी युवक को लेकर मुंबई रवाना हो गई। आरोपी युवक मयंक रावत मुंबई वेस्ट साइबर पुलिस थाने के उपनिरीक्षक ने बताया कि मुंबई की एक महिला ने उसकी फोटो में आपत्तिजनक कमेंट कर ट्वीटर पर डालने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच में कोटद्वार के युवक का नाम भी सामने आया था।अपने दो अन्य पुलिस कर्मी साथियों के साथ मंगलवार सुबह कोटद्वार पहुंच गए थे। युवक की लोकेशन पता करने के बाद रात के करीब डेढ़ बजे कोटद्वार पुलिस को साथ लेकर युवक के राजेंद्र नगर कालोनी शिब्बूनगर स्थित आवास पर छापा मारा। पूछताछ करने के बाद रात के दो बजे आरोपी युवक मयंक रावत पुत्र प्रदीप रावत को गिरफ्तार कर कोटद्वार पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बुधवार सुबह युवक का मेडिकल और कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया। मयंक रावत दिल्ली के जाकिर हुसैन कालेज में ब...