Posts

Showing posts from April 4, 2020

लकड़ी पड़ाव में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोग,-KOTDWARA- FORCE TODAY REPORTER -SHAHRUMA..

Image
forcetodaynews UAM.NO-UK08D0004766 NEWS-PORTAL KOTDWARA-U.K लकड़ी पड़ाव में लॉकडाउन का उल्लंघन- LAKDI PADAW KOTDWARA-U.K KOTDWARA -लॉकडाउन के बावजूद कई जगहों पर लोग घरों के बाहर और गलियों में समूह में घूम रहे हैं।   .जरा सी चूक पड़ सकती है जान पर भारी  लकड़ी पड़ाव में . पुलिस की ओर से सख्ती बरतने के बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे लोग........ KOTDWARA . शहर को छोड़ दें तो मोहल्लों में लॉकडाउन मजाक बनकर रह गया है। लोग खुलेआम  सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अमूमन दिन में पुलिस नजर नहीं आती। किसी तरह की रोक-टोक नहीं होने का लोग फायदा उठा रहे हैं।  सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। जरूरतमंदों को राशन बांटने में पुलिस व्यस्त  है।     REPORTING SHAHRUMA FORCE-TODAY   KOTDWARA U.K ..

कोरोना को हराने की STORY--FORCE TODAY NEWS

Image
  कोरोना को हराने की कहानी / कैम्ब्रिज की स्टूडेंट बोलीं- कोरोना से सिर्फ 3% लोगों की जान जाती है, यकीन था कि डॉक्टर मुझे कुछ नहीं होने देंगे       FORCE-TODAY NEWS सोनीपत.  काेराेनावायरस काे हराकर साेनीपत की तमन्ना जैन घर लौट आईं। वे यूके से 18 मार्च को घर लौटी थीं। जब कोरोना से संक्रमित होने का संदेह हुआ तो खुद ही जांच कराई। इलाज के दौरान पूरे समय पॉजिटिव सोच बनाए रखी।    यकीन था- डॉक्टर मुझे कुछ नहीं होने तमन्ना ने कहा, ‘‘मैं यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज से मास्टर इन अप्लाइड मैथेमेटिक्स की पढ़ाई कर रही हूं। 18 मार्च काे यूके से घर लौटी थी। मुझे कोरोनावायरस के बारे में पता था, इसलिए घर से बाहर नहीं गई। अपने कमरे में रही। जब शरीर अस्वस्थ लगा ताे अगले दिन खुद ही जांच के लिए अस्पताल पहुंची। काेराेनावायरस की रिपोर्ट जब पाॅजिटिव आई ताे एक बार मन में आया कि गंभीर बीमारी से जूझ रही हूं, लेकिन पता था कि मैं वक्त रहते सामने आ गई हूं। इसलिए डॉक्टर मुझे कुछ होने नहीं देंगे।’’ 14 दिन नकारात्मक विचार नहीं आने दिए ‘‘मैंने खुद साहस बनाए रखा। प...