Posts

Showing posts from July 6, 2020

कोरोना -7.20 लाख केस update

Image
Jul 07, 2020, 02:50 AM   -- देशभर की 1105 कोरोना टेस्ट लैब में करीब 1 करोड़ लोगों की जांच हुई, सिर्फ 7% संक्रमित मिले; देश में अब तक 7.20 लाख केस -24 घंटे में 22,500 मरीज बढ़े, 15256 ठीक हुए, 473 की मौत हुई; महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 5368 केस आए -आगरा में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए ताजमहल नहीं खोला जाएगा, आज से खुलना था 1105 कोरोना टेस्ट लैब : आईसीएमआर देश भर में काेरोना वायरस कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या लगातार बढ़ती हुई 1,105 हो गयी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाली सूची में पांच लैब और जुड़ गयी हैं। इनमें सरकारी लैब की संख्या 788 तथा निजी लैब की 317 है। इस समय वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण लैब 592 (सरकारी: 368 , निजी: 224) है जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण लैब की संख्या 421 (सरकारी: 387, निजी: 34) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण लैब 92 (सरकारी: 33, निजी: 59) हैं। इन 1,105 लैब ने 05 जुलाई को कोराेना वायरस के कुल 1,80,596 नमूनों की जांच की। इस तरह अब तक ...

टिकटॉक बैन होने के बाद 18 साल की संध्या चौहान ने की आत्महत्या,-

Image
सुसाइड के दो मामले सामने आए हैं।- एक ओर जहां एक 18 साल की टिकटॉक यूजर संध्या चौहान ने आत्महत्या कर ली तो वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की 45 साल की एक फैन डिप्रेशन में अपनी जिंदगी खत्म कर ली। बताया जा रहा है कि संध्या चौहान दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा थी और उसकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग थी। रविवार को वह अपने कमरे में मृत हालत में पाई गई।  टिकटॉक बैन होने के बाद से डिप्रेशन में थी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के कमरे से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। लेकिन कहा जा रहा है कि टिकटॉक बैन होने के बाद से वह डिप्रेशन में थी और इसी हालत में उसने यह घातक कदम उठा लिया।  लड़की की कजिन ने उसे उसके कमरे में मृत हालत में पाया। इसके बाद उसने अथॉरिटीज को इसकी सूचना दी। वहीं, इसी रिपोर्ट में परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि लड़की पिछले दो-तीन महीने से डिप्रेशन में थी।  टिकटॉक पर बैन लगने से पहले ही 25 जून को 16 साल के टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने आत्महत्या कर ली थी। जाने देने के कुछ घंटे पहले उन्होंने अपना एक डांस वीडियो भी अपलोड क...