VIDEO LIVE-सुशांत की आत्मा से बात का दावा :U.S.A पैरानॉर्मल एक्सपर्ट स्टीव हफ
अमेरिकी पैरानॉर्मल एक्सपर्ट स्टीव हफ ने फैंस की मांग पर सुशांत की आत्मा के साथ खास यंत्रों की मदद से स्पिरिट बॉक्स सेशन किया उनका दावा: 13 जुलाई को यह सेशन किया था और इसमें सुशांत की आत्मा दो अन्य आत्माओं के साथ आई थी हफ पैरानॉर्मल के स्टीव हफ ने दावा किया है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से बात की है। इसके लिए उनके पास सुशांत के फैंस की बहुत सी रिक्वेस्ट आईं थीं, जिसके बाद उन्होंने सुशांत की आत्मा के साथ अपने खास यंत्रों की मदद से स्पिरिट बॉक्स सेशन किया। स्टीव ने एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए बताया है कि, सुशांत की आत्मा काफी स्ट्रॉन्ग थी और उनसे बात करके स्टीव को कई अविश्वसनीय अनुभव हुए। स्टीव ने पोस्ट में लिखा है- "उसने मुझे सीधे जवाब दिए। पहले से कहीं ज्यादा स्पष्ट और अपनी ही आवाज में। मैं जल्दी ही इसका एक और सेशन करूंगा, जिसमें कई और गहन सवाल पूछना है।" 13 जुलाई को स्टीव ने यह सेशन किया था, जिसमें वह ये देखना चाहते थे कि सुशांत की आत्मा आती है या नहीं। बकौल स्टीव, सुशांत की आत्मा आई थी। दावा: स्टीव और सुशांत के बीच हुई ये बात वीडियो...