Posts

Showing posts from January 16, 2021

कोटद्वारा पुलिस हज़ार रूपए पकड़ने के लिये झण्डीचौड़ पहुंच गयी।

Image
  Date-27-fer-2021 time-3;00 Am  कोटद्वारा पुलिस हज़ार रूपए पकड़ने के लिये झण्डीचौड़ पहुंच गयी। कोटद्वारा-मे   सट्टा लगाते 1अभियुक्त गिरफ्तार-क्या हो गया कोटद्वारा को कही सट्टा कही दारू कही स्मैक कही अवैध खनन और कही देह व्यापार का धंधा।    कोटद्वार।  एक व्यक्ति दीपक कुमार पुत्र सतीश चन्द्र को रू0 1,470/-  01 सट्टा डायरी, एक पैन व एक गत्ता के साथ जुआ का सट्टा लगाते हुये टैम्पू स्टेण्ड झण्डीचौड़ कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0- 43/2021धारा-13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।  इस समय कोटद्वारा मै सट्टा का कारोवार जोरशोर से चल रहा है। पुलिस ने  झण्डीचौड़ से जुआ का सट्टा लगाते हुये एक व्यक्ति को पकड़ लिया लेकिन कोटद्वारा मे लाखो का सट्टा और जुआ चल रहा है लेकिन वो लोग पुलिस की पकड़ से बहार है और ये इसलिये हो रहा है की कुछ पुलिस वालो को पैसा मिलता है। अब समज लो की अगर तुम्हारे हाथ मै  डायरी,और  एक पैन   है तो समज लो की तुम सट्टा खेल रहे हो कोटद्वारा पुलिस की नज़र मे...