आरोपी-आमपड़ाव का-सरिया चोरी करने का आरोप --2- बप्पी लहरी का निधन 3-'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर विवाद
FORCE TODAY NEWS REPORT 17 FER-2022 TIME-01;00 HOUR आरोपी-आमपड़ाव का-सरिया चोरी करने का आरोप -- देवी रोड पर एक निर्माणाधीन भवन मेें सरिया चुरा रहे एक चोर को पकड़कर लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की और उसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को पौड़ी जेल भेज दिया है। भवन स्वामी पटेलमार्ग निवासी गुलाम साबिर ने बताया कि मंगलवार दोपहर देवी रोड आईसीआईसीआई बैंक के पास निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल पर श्रमिकों से कार्य करा रहा था। उसने नीचे की मंजिल में एक व्यक्ति को बोरे में से सरिये के पीस चुुराते हुए देखा। उसने स्थानीय लोगों को बुलाकर चोर को पकड़ लिया। चोर की तलाशी लेने पर बोरे में करीब तीन फीट सरिया के 42 पीस निकले। इस बीच स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने चोर की जमकर धुनाई की और पुलिस को मौके पर बुलाकर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। मकान मालिक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके निर्माणाधीन भवन से सरिया काटने का ग्राइंडर और नल की टोंटी भी चोरी हो चुकी है। कोतवाली निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने सरिया चोरी करने क...