Posts

Showing posts from July 1, 2021

बड़ा खुलासा -जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की तालिबान के आतंकियों ने पहचान होने के बाद की हत्या

Image
PLZ CLICK FORCE TOADY NEWS SUBSCRIBE ` DATE-30/07/2021     MONTH- JULY  FORCE-TODAY NEWS PLZ-CLICK ForceToday-Motivat-Story.Plz CLICK  बड़ा खुलासा - जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की तालिबान के आतंकियों ने पहचान होने के बाद की हत्या- Big disclosure - murder after identification - भारत के फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की अफगानिस्तान में मौत के मामले में एक अमेरिकी मैगजीन ने नया दावा किया है। वॉशिंगटन एग्जामिनर नाम की मैगजीन में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक, दानिश की मौत क्रॉस फायरिंग में नहीं हुई, बल्कि तालिबान के आतंकियों ने उनकी हत्या की थी। इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि पुलित्जर अवॉर्ड विजेता दानिश की 16 जुलाई को तालिबान और अफगान सेना की क्रॉस फायरिंग में मौत हो गई थी। वे रॉयटर्स की ओर से इस संघर्ष को कवर कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दानिश पाकिस्तान से सटे इलाके में अफगान बलों के साथ थे। तभी उन पर तालिबान के आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था। मैगजीन के मुताबिक, सिद्दीकी की मौत के हालात अब साफ हैं। वह सिर्फ फायरिंग में नह...