मरा तो अपनी मिट्टी नसीब नहीं -u.k all news wed-29
मरा तो अपनी मिट्टी नसीब नहीं-कोरोना- कोरोना आइसोलेशन वार्ड में रविवार की देर रात चौथे पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। 52 वर्षीय मृतक साहेबगंज प्रखंड का रहने वाला था। उसे शुक्रवार को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। मृतक के परिजन एसकेएमसीएच में ही शव छोड़कर फरार हो गए। लगभग 15 घंटे तक एम्बुलेंस में ही शव पड़ा रहा। इसके बाद एसकेएमसीएच प्रशासन ने जिला प्रशासन को सौंप दिया। सोमवार की दोपहर जिला प्रशासन ने शव साहेबगंज प्रखंड भेज दिया। शव के साथ गांव में सीओ राकेश कुमार एवं थानाध्यक्ष राजू कुमार पुलिस बल के साथ गए। परिजनों को बुलाया। गांव में लोगों ने शव को लाए जाने का विरोध किया। उसके बावजूद प्रशासन परिजनों के साथ शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान में गया, लेकिन कब्रिस्तान में पानी भरा था। फिर गांव से गुजरे नहर के समीप ले गए, वहां गड्ढा भी खोद दिया गया, लेकिन ग्रामीणों के कड़े विरोध के कारण दफनाया नहीं जा सका। उसके बाद मकड़ी टोला में रेलवे लाइन के पास गए, वहां भी ग्रामीणों ने दफनाने नहीं दिया। एम्बुलेंस में लाश ले प्रशासन चार घंटे तक घूमता रहा, लेकिन दफ...