जानिए कटरीना और उनकी बहनों के बारे में...
जानिए कटरीना और उनकी बहनों के बारे में--- विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल का पूरा परिवार मंगलवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसस फोर्ट पहुंच चुका है। कटरीना की मां और बहनें भी वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं। मां ब्रिटिश, पिता कश्मीरी कटरीना की मां का नाम सुजैन टरकोट है और वह पेशे से एक सोशल वर्कर और वकील हैं। सुजैन ब्रिटिश नागरिक हैं, लेकिन उन्होंने शादी कश्मीरी मोहम्मद कैफ से की थी। शादी के कुछ सालों बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए। जब कटरीना के माता-पिता अलग हुए, उस वक्त वह बहुत छोटी थीं। परिवार आर्थिक तंगी से गुजरा कटरीना की मां सुजैन ने तलाक के बाद अपने 8 बच्चों की परवरिश अकेले की है। आर्थिक तंगी की वजह से कटरीना की मां ने सभी बच्चों को कुछ सालों तक घर पर ही पढ़ाया था। एक इंटरव्यू में कटरीना ने बताया था, 'मैं खुद हैरान थी कि मां ने अकेले अपने दम पर कैसे हम 8 बच्चों को पाला। उसी इंटरव्यू में कटरीना ने कहा था कि जब भी उनके बच्चे होंगे तो मैं उन्हें इस तरह की स्थिति से नहीं गुजरने दूंगी। कटरीना की 6 बह...