Posts

Showing posts from October 28, 2020

कमांडर अभिनंदन को नहीं छोड़ा, तो भारत हमला कर देगा पाकिस्तान के सांसद का दावा

Image
  कमांडर अभिनंदन को नहीं छोड़ा, तो भारत हमला कर देगा पाकिस्तान के सांसद का दावा पाकिस्तान के एक सांसद ने बुधवार को पाकिस्तान की संसद में दावा किया कि भारत के हमले के डर से इमरान खान सरकार ने भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा कर दिया था। पिछले साल फरवरी में भारतीय और पाकिस्तानी एयर फोर्स के बीच हुए हवाई हमले के बाद विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया था। नेशनल असेंबली में बुधवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (PML-N) नेता अयाज सादिक ने कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक अहम मीटिंग में कहा था कि अगर हम विंग कमांडर अभिनंदन को नहीं छोड़ते हैं, तो भारत रात 9 बजे तक हम पर हमला करेगा। पाकिस्तान के दुनिया न्यूज ने सांसद सादिक के हवाले से यह जानकारी दी है। ‘मीटिंग के दौरान आर्मी चीफ कांप रहे थे’ PML-N नेता ने विपक्षी नेताओं को बताया कि इस मुद्दे को लेकर कुरैशी ने PPP, PML-N और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा समेत अन्य नेताओं के साथ बैठक की थी। सादिक ने कहा, ‘‘मुझे याद है मीटिंग के दौरान आर्मी चीफ बाजवा कमरे में आए। उस समय उनके पैर कां...