बूढ़ी दादी के लिए पोते ने जान की बाजी लगा दी। ALL NEWS
एक बूढ़ी महिला पर पागल सांड के हमले की सीसीटीवी में कैद हुई ये तस्वीरें बेहद खौफनाक हैं। लेकिन साथ ही ये एक लड़के की बेमिसाल बहादुरी और अपनी दादी के लिए उसके गहरे प्यार की कहानी भी कहती हैं। सांड ने गली में अकेली जा रही दादी पर हमला किया तो पोता बचाने के लिए दौड़कर आया। सांड उसपर भी टूट पड़ा। लड़का किसी तरह बचा, सांड का फिर से हमला करना तय था, लड़के पास भागने का मौका था, लेकिन दादी को अकेला कैसे छोड़ देता। उसने दादी को संभाला, इस बीच आस पड़ोसे के घरों से भी कुछ लोग शोर सुनकर बाहर निकल आए। लेकिन जब तक कि वो कुछ कर पाते, सांड ने अगला हमला बोल दिया। सांड के हमले से दादी और पोता फिर गिर पड़े। इस बीच लाठी लेकर आए एक शख्स ने सांड को काबू करने की कोशिश की। इधर लड़का फिर उठ खड़ा हुआ और दादी को संभालने लगा। पड़ोस का एक आदमी भी आ गया। दोनों मिलकर बुजुर्ग महिला को बचाकर घर ले गए। इस पूरे वीडियो में शुरू से लेकर आखिर तक इस बच्चे का अपनी दादी के लिए बेइंतहा प्यार नजर आता है। सांड के हमले में वो भी घायल हुआ, जाहिर है डरा भी बहुत होगा, लेकिन दादी को अकेला छोड़कर नहीं गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वाय...