23-APRIL-राशिफल--7 राशियों के लिए अच्छा रहेगा दिन- Force-Today

23 april-मेष - पॉजिटिव - पहले कुछ दिनों की तुलना में इस दौरान आपको राहत की सांस मिलेगी। आप खुद में शक्ति और रचनात्मक महसूस करेंगे, जो आपके काम में भी नजर आएगा। कार्यक्षेत्र में आपके काम को सराहा जाएगा और आपके सहकर्मी भी आपका सहयोग करेंगे। नेगेटिव - इस दौरान संतान को लेकर भी आपको कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। आपके रिश्तों की बात की जाए तो आवेग में आकर इस दौरान आपको कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहिये। आशावादी बने रहें, उन पुस्तकों को पढ़ें जिन्हें आप पसंद करते हैं। लव - इस समय किसी खास रिश्ते का अंत आवश्यक है। इस नए दौर का मज़ा लेने के लिए तैयार रहें। जो लोग सिंगल हैं वो साथी की तलाश में व्याकुल हो सकते है। व्यवसाय - इस दौरान आपको कई नये अवसर मिलेंगे और इन अवसरों का सही से इस्तेमाल करके आप अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं। स्वास्थ्य - अपने मन को यह समझाने का प्रयास करें कि चुनौतियाँ कभी भी आपकी क्षमता से बढ़कर नहीं होतीं। इसलिए मन और तन दोनों से तंदुरुस्त रहने का प्रयास करें और उत्तम आरोग्य के लिए भगवान धन्वंतरी से प्रार्थना करें। भाग्यशाली रंग: आसम...