Posts

Showing posts from November 26, 2020

यह हादसा सबके लिए सबक--लिफ्ट में फंसने से मौत- मुंबई --news

Image
यह हादसा सबके लिए सबक: मुंबई -- मुंबई के धारावी इलाके में एक दर्दनाक दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यहां एक पांच साल के बच्चे की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। खास यह है कि जिस दौरान यह दुर्घटना बच्चे की दो बहनें भी लिफ्ट में थीं और कुछ ही सेकंड पहले बाहर निकली थीं। ऐसे हुई दुर्घटना धारावी पुलिस के मुताबिक- यह दुर्घटना मुंबई के धारावी इलाके की घोषी शेल्टर बिल्डिंग में हुई है। यहां हुजैफा नाम का एक लड़का अपनी दो बहनों के साथ ग्राउंड फ्लोर पर खेल रहा था। खेलते हुए तीनों लिफ्ट में घुसे और फोर्थ फ्लोर के लिए बढ़े। चौथे फ्लोर पर लिफ्ट जैसे ही पहुंची, दोनों बहनें उससे निकल गईं। इससे पहले हुजैफा निकल पाता लिफ्ट का लकड़ी का दरवाजा बंद हो गया और वह उसी में फंस गया। इसी दौरान किसी ने लिफ्ट का बटन दबा दिया और बच्चा बाहर निकलने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गया। जब तक हुजैफा को लिफ्ट से बाहर निकाला उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना में साहू नगर पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आधा किमी तक घसीटा--news ---नागपुर में कार रोकने पर ट्रैफिक कांस्टेबल को कुचलने की कोशिश;--mumb...