Posts

Showing posts from August 11, 2020

पाक विस्थापित हिंदू परिवार का दर्द,- पूरे परिवार के साथ खुदकुशी -

Image
  जोधपुर में 11 लोगों की मौत का मामला: तीन बहनों ने मिलकर बनाई थी पूरे परिवार के साथ खुदकुशी = पाकिस्तान से विस्थापित हाेकर 6 साल पहले जाेधपुर के देचू स्थित लोड़ता अचलावतां गांव आए परिवार के 12 में से 11 लाेगाें की संदिग्ध मौत से हर कोई हैरान है। प्रारंभिक जांच में यही सामने आया है कि पुलिस और केवलराम के ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर 25 साल की अविवाहित नर्स बेटी प्रिया ने दो बहनों सुमन (22) और लक्ष्मी (40) के साथ मिलकर पूरे परिवार के साथ खुदकुशी की प्लानिंग की थी। प्रिया ने पहले परिवार के 10 लोगों को जहर का इंजेक्शन दिया और बाद में खुद भी जान दे दी। भाई केवलराम को उसने नींद की गोलियां देकर खेत में रखवाली करने भेज दिया था। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में जिक्र है कि प्रिया पर केवलराम के मूक-बधिर साले के साथ जबरन शादी करने का दबाव बनाया जा रहा था। दोनों भाइयों केवलराम और रवि का भी अपनी-अपनी पत्नियों से विवाद था। दोनों पर पत्नियों ने घरेलू हिंसा सहित कई केस भी दर्ज करा रखे थे। कई परिवाद देने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। इसी सबसे परिवार परेशान था। सुसाइड नोट : भाई केव...