उत्तराखंड में भूकंप 2-सेल्फी लेना पड़ा भारी -3-शहनाई बजनी थी-मातम पसर गया-
FORCE TODAY NEWS NSG DATE-06 DEC 2021 उत्तराखंड में भूकंप रविवार रात को टिहरी और उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।भूकंप का केंद्र बिंदु उत्तरकाशी जिले के धौंतरी क्षेत्र से सटे टिहरी जिले में नेरवी गांव और भिलंगना ब्लाक के गंगी के मध्य बताया गया है। टिहरी में रात करीब 12.23 बजे पर 10 किमी की गहराई पर 3.2 और उसके बाद दो बजकर दो मिनट पर 3.8 रिक्टर स्केल की तीव्रता के झटके महसूस किए गए। लेकिन रात का समय होने के कारण बहुत कम लोगों को ही पता चल पाया। एडीएम ने बताया कि भूकंप के झटकों से जिलेभर में किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं उत्तरकाशी जिले में शनिवार रात 2.3 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिले के भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, बड़कोट, पुरोला, मोरी व धौंतरी क्षेत्रों में हल्के झटके महसूस किए गए है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। लोगों में रातभर दहशत बनी रही। भूकंप का केंद्र टिहरी में था। भूकंप विज्ञानियों की मानें तो भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड राज्य बेहद संवेदनशील है। राज्य ...