आरोपी खुमरा बस्ती-कोटद्वार के-2-AAP विधायक अमानतुल्लाह गिरफ्तार:

FORCE TODAY NEWS 17 SEP 2022 REPORT-ANUSHA आरोपी खुमरा बस्ती-के चांद खान उर्फ फिरोज और मनीष उर्फ रोनी - The accused Khumra Basti-K Chand Khan alias Firoz and Manish alias Ronnie - कोतवाली पुलिस ने बालासौड़ और आमपड़ाव में हुई दो चोरियों का खुलासा किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का सामान बरामद किया है। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि बालासौड़ निवासी रश्मि ने कोतवाली पुलिस को 24 मई को तहरीर दी थी। इसमें किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके बंद घर के ताले तोड़ वहां से नकदी व जेवरात चोरी करने की बात कही थी। एक अन्य चोरी के मामले में गंगादत्त जोशी मार्ग आमपड़ाव तल्ला निवासी शहनवाज ने 15 सितंबर को थाने में तहरीर दी थी। इसमें बताया था कि उनके मकान से भवन निर्माण से संबंधित सामान चोरी हो गया है। पुलिस ने इन मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी यशवंत सिंह चौहान के निर्देश पर चोरी के खुलासों के लिए कोतवाल विजय सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने बृहस्पतिवार को आरोपी चांद खान उर्फ फिरोज और मनीष उर्फ रोनी दोनों निवासी खुमरा बस्ती कोटद्व...