Posts

Showing posts from June 16, 2020

इंडिया चीन बॉर्डर से बड़ी खबर -दो सैनिक शहीद

Image
इंडिया बॉर्डर से बड़ी खबर -  गलवन घाटी में हिंसक झड़प, भारतीय सेना का एक अफसर और दो सैनिक शहीद- भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव और बढ़ता दिखाई दे रहा है। गलवन घाटी में पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई। इसमें भारतीय सेना का एक अफसर और दो सिपाही शहीद हो गए। दोनों सेना के सीनियर अधिकारी स्थिति को शांत करने के लिए बैठक कर रहे हैं।भारतीय सेना ने इसकी जानकारी दी है। भारतीय सेना के मुताबिक, सोमवार रात को दोनों सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई। सेना ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी वर्तमान में स्थिति को काबू में करने के लिए बैठक कर रहे हैं। सेना ने कहा कि इड़प में चीनी सैनिकों की भी मौत हुई है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक की। इस दौरान पूर्वी लद्दाख के हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की गई। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार चीन ने भारत पर पर सीमा पार करने और उसके सैनिकों पर हमला करने का आरोप लगाया है। रायटर...