कोटद्वार मंडी में पार्किंग का निर्माण जल्द

कोटद्वार मंडी में पार्किंग का निर्माण जल्द - DATE -27/2022 नगर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए (लालबत्ती चौक के पास) स्थित सब्जी मंडी में पार्किंग का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा। नगर निगम प्रशासन की ओर से इसकी मुनादी कर गाड़ीपड़ाव में फल सब्जी की फड़ लगा रहे व्यापारियों को 27 अप्रैल तक उक्त स्थान को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम के निर्णय से जहां फल सब्जी व्यापारी सकते में हैं। फल सब्जी व्यापारियों ने नगर निगम पहुंचकर इस संबंध में नगर आयुक्त केएस नेगी से उनके रोजगार पर प्रहार न करने की अपील की। मंगलवार को गाड़ी पड़ाव में फड़ लगाकर फल सब्जी बेचने वाले लघु व्यापारी नगर निगम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पहले सहायक नगर आयुक्त अजहर अली से वार्ता की। इसके बाद वे नगर आयुक्त केएस नेगी से मिले और अपनी दिक्कत बताई। व्यापारियों ने कहा कि विगत 45-50 वर्षोँ से वह गाड़ीपड़ाव में फल सब्जी की फड़ लगाते आ रहे हैं। पूर्व में प्रशासन की ओर से गोखले मार्ग स्थित सब्जी मार्केट को भी गाड़ीपड़ाव में शिफ्ट किया गया था, लेकिन उक्त व्यापारियों में से कई ने फड़ लगानी छोड़ दी। 15 व्यापा...