#शेन वॉर्न PHOTOS में आखिरी सफर-
FORCE TODAY NEWS 21 MAR 2022 # शेन वॉर्न को कंधा--बेटे ने दिया स्पिनर शेन वॉर्न का रविवार 20 मार्च को अंतिम संस्कार किया गया। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर वॉर्न के अंतिम संस्कार के दौरान ऐलन बॉर्डर, मार्क टेलर, ग्लेन मैकग्राथ और माइकल क्लार्क जैसे दिग्गज मौजूद रहे। अंतिम संस्कार का कार्यक्रम मेलबर्न के सेंट किल्दा फुटबॉल क्लब में हुआ। बेटे जैक्सन ने हाथ में क्रिकेट बॉल और वॉर्न की फोटो लेकर पिता को कंधा दिया।- उनका पार्थिव शरीर 10 मार्च को ऑस्ट्रेलिया लाया गया था। पिता वॉर्न की तस्वीर और उनकी गोल्फ स्टिक के साथ बेटे जैक्सन। 30 मार्च को वॉर्न को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में राजकीय सम्मान दिया जाएगा। वॉर्न के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी बेटी ब्रॉक वॉर्न नजर आईं। वॉर्न के बेटे जैक्सन ने उनके ताबूत को आखिरी बार कंधा दिया। 4 मार्च को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से वॉर्न निधन हो गया था। वह 52 साल के थे। वॉर्न के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी बेटी ब्रॉक वॉर्न नजर आईं। शेन की दो बेटियां और एक बेटा है। अंतिम यात्रा के दौरान वॉर्न के बेटे जैक्सन ने पिता की क्रिकेट बॉल और गो...