Posts

Showing posts from August 3, 2022

दरोगा नशे में धुत-कार से 2 को रौंदा

Image
 03 AUG 2022 NEWS FORCE TODAY NEWS दरोगा नशे में धुत-कार से 2 को रौंदा युवक के परिजन फतेहपुर में नशे में धुत दरोगा ने निजी गाड़ी से दो मजदूरों को रौंद दिया। इससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 1 युवक गंभीर रूप घायल हो गया। हादसा कानपुर प्रयागराज हाईवे पर हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी सूचना को पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। घायल और शव को जिला अस्पताल में लाया गया। शव को लेकर सड़क जाम करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस शव छिनने लगी। इसी को लेकर परिजनों और पुलिस में हाथापाई हो गई। पुलिस की सूचना पर एसडीएम सदर एनपी मौर्य और सीओ सीटी दिनेश चंद्र मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं।   दारोगा पर कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को मनाया। वहीं परिजन इस बात को लेकर अड़े हैं कि दरोगा का मेडिकल टेस्ट कराया जाए। मृतक का नाम मो. साहिल है। जबकि घायल का नाम मो. जफर है। दोनों के मसवानी के रहने वाले हैं। दरोगा का रवि गौतम है। वे बसेवर थाने में एसआई के पद पर तैनात हैं।   प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दरोगा रवि गौतम की कार स्पीड 90 के पार रही होगी। इस दौरान ...