Posts

Showing posts from November 9, 2023

अमृतसर में डबल मर्डर 2- बच्चा चोरी 3 माह का

Image
DATE-09 NOV 2023  FORCE TODAY NEWS  INVESTIGATIVE REPORTER  MISS-POOJA  FROM PUNJAB अमृतसर में डबल मर्डर- जानकारी के मुताबिक मजीठा के गांव पंधेर में गुरमीत सिंह अपनी पत्नी कुलविंदर कौर, बेटे प्रितपाल सिंह और उसके परिवार के साथ रहता था। आरोपी प्रितपाल सिंह करीब साल-सवा साल पहले दुबई से लौटा था। बुधवार रात उनके पड़ोस में शादी थी। प्रितपाल वहां से शराब पीकर देर रात घर लौटा। बेटे को नशे में देख गुरमीत सिंह ने उसे समझाने की कोशिश की और शराब न पीने की सलाह दी। इससे गुस्साए प्रितपाल सिंह ने वहीं पास पड़े लोहे के सरिए से अपने पिता के सिर पर वार करने शुरू कर दिए। आरोपी ने पास में ही बेड पर लेटी अपनी मां के चेहरे पर भी कई वार किए। इस हमले से दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें तुरंत ही मजीठा रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां गुरुवार की तड़के दोनों की मौत हो गई। मजीठा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लुधियाना रेलवे स्टेशन से 3 माह का बच्चा चोरी - लुधियाना रेलवे स्टेशन से बुधवार दे...