Skip to main content

Posts

Showing posts from April 3, 2020

अमेरिका में सबसे कम उम्र के बच्चे की मौत / कोरोनावायरस के संक्रमण से डेढ़ महीने में दम तोड़ा, पिछले हफ्ते 9 महीने के शिशु की जान गई थी - FORCE TODAY REPORT

अमेरिका में सबसे कम उम्र के बच्चे की मौत /  कोरोनावायरस के संक्रमण से डेढ़ महीने में दम तोड़ा, पिछले हफ्ते 9 महीने के शिशु की जान गई थी न्यूयॉर्क.  अमेरिका में कोरोनवायरस के कारण डेढ़ महीने के बच्चे की मौत हो गई। देश में इस महामारी से मरने वाला यह सबसे कम उम्र का अमेरिकी बच्चा है। इसकी जानकारी कनेक्टिकट के गवर्नर नेड लामॉन्ट ने बुधवार को ट्विटर पर दी। नवजात को पिछले सप्ताह एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसे बचाया नहीं जा सका। बीती रात हुए टेस्ट में यह स्पष्ट हो गया कि नवजात कोरोना पॉजिटिव था। पिछले हफ्ते 9 माह के शिशु की मौत शिकागो में हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेशविले में भी दाे महीने के बच्चे की जान भी कोरोनावायरस से हुई थी। FORCE-TODAY REPORT KOTDWARA U.K

वैज्ञानिक का दावा- 27 फीट की दूरी तय कर सकता है वायरस, FORCE TODAY REPORT

एमआईटी की एसोसिएट प्रोफेसर लिडिया बॉरुइबा--- वॉशिंगटन.  कोरोनावायरस जैसे खतरनाक संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का दायरा अब बढ़ाना होगा। 1- 2 फीट नहीं, बल्कि कम से कम 27 फीट (लगभग आठ मीटर) की दूरी बनानी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि संक्रमित व्यक्ति के ड्रॉपलेट्स (छींक और खांसी के कण) में मौजूद वायरस 27 फीट की दूरी तय कर सकता है। मतलब अगर कोई संक्रमित व्यक्ति आपसे 26 फीट की दूरी पर है और वह छींक रहा है तो यह संभव है कि उसका ड्रॉपलेट आप तक पहुंच जाए और आप संक्रमण की चपेट में आ जाएं। यह खुलासा अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के वैज्ञानिक ने किया है। एसोसिएट प्रोफेसर लिडिया बॉरुइबा ने इस पर शोध किया। उन्होंने ड्रॉपलेट्स की गति पर अध्ययन किया है। न्यूयॉर्क पोस्ट में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक प्रोफेसर ने शोध में यह पाया कि ड्रॉपलेट्स में मौजूद सभी तरह के आकारों वाले कण 23 से 27 फीट की दूरी तय कर सकते हैं। यही नहीं, हवा में वायरस लंबे समय तक जिंदा रहता है। इस शोध को अमेरिकल मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिष्ठित जर्नल में प्रकाशित किया...