Skip to main content

Posts

Showing posts from December 1, 2021

amazon-पर गांजा बेचा जा रहा था,2-पंजाब में ‌BJP की बड़ी सेंधमारी

  amazon-पर गांजा बेचा जा रहा था, हैरत में डालने वाली बात ये है कि कढ़ी पत्ता बेचने के नाम पर इस सेलर अकाउंट से गांजा बेचने का नेटवर्क चलाया जाता था। वो भी एक-दो जिलों में नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में। वही अमेजन जिससे हम और आप आए दिन कुछ-न-कुछ ऑर्डर करते ही रहते हैं।   13 नवंबर को मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोविंद ढाबे पर छापा मारा। छापेमारी में 21 किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। यहां तक तो ये आम छापेमारी की घटना लगती है, लेकिन मल्टीनेशनल कंपनी अमेजन की पैकिंग में गांजा देखकर पुलिसवाले चौंक गए।  इसके बाद पुलिस की जांच में अमेजन के जरिए गांजा सप्लाई रैकेट की परतें खुलना शुरू हुईं। पुलिस ने ग्वालियर में छापेमारी करके इस रैकेट के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया।  आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वो 4 साल से इसी तरह ऑनलाइन गांजा तस्करी का काम कर रहे थे। आरोपी इसके जरिए करोड़ों रुपए का लेन-देन कर चुके थे और सारे ट्रांजैक्शन में एक ही UPI नंबर का इस्तेमाल किया गया था। आरोप है कि इसमें से मोटा हि...