हम आसानी से हार मान लेने वाले नहीं -यूक्रेन से Andrew ने फ़ोर्स टुडे को दी जानकारी -
FORCE TODAY NEWS UKRAINE WAR 01 MARCH 2022 हम आसानी से हार मान लेने वाले नहीं -यूक्रेन से Andrew ने फ़ोर्स टुडे को दी जानकारी - रूस से लड़ने के लिए लोग सिविल डिफेंस से जुड़ रहे हैं। युद्ध शुरू हुए पांच दिन हो गए हैं। अब तक रूस को समझ में आ गया होगा कि हम आसानी से हार मान लेने वाले नहीं हैं। हम पर हावी न हो पाने की खीझ रूस के सैनिक सिविलियंस पर अटैक करके उतार रहे हैं। उन्होंने एक परिवार को खत्म कर दिया, जिसमें मासूम बच्चे थे। केमिकल फैक्ट्रियों पर हमले कर रहे हैं। हमें नहीं पता कि हम बचेंगे या नहीं।” कीव से बड़े पैमाने पर प्रवास भी हैं और लोग पोलैंड सीमा पर गए हैं। उच्च इमारतों को खाली कर दिया गया है और लोगों को मेट्रो और बंकर स्टेशनों पर रहने की सलाह दी गई है। ज्यादातर लोग बंकर पर हैं। कल कार पर एक हमले में एक स्कूल की लड़की और उसके माता-पिता की मौत हो गई थी। इस परिवार के दो बच्चों की स्थिति गंभीर है। यूक्रेन में बड़ा मानव संकट खड़ा है। " "रूस ने कीव में भी एक भयंकर बम विस्फोट किया है। रूस ने बेलारूस से यूक्रेन में मिसाइलों का अध्ययन किया है।"भारी बमबारी और मिसाइल हमलों...