सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर 19, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

kotdwar - demolished-लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में। तुम तरस नहीं खाते...2-सेना भर्ती: 46 हजार युवा

Last updated:  Sat, 19 Dec 2020 011:16 PM सेना भर्ती : रैली में शामिल होने के लिए युवाओं में जोश, 46 हजार अभ्यर्थियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन, कोटद्वार के विक्टोरिया क्रास गबर सिंह कैंप के मैदान में रविवार से होने वाली भर्ती रैली को लेकर युवाओं में खासा उत्साह बना हुआ है। इस बार भर्ती में प्रतिभाग करने के लिए 46 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।  सेना भर्ती अधिकारी कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया कि भर्ती रैली की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तहसीलवार आयोजित होने वाली 13 दिवसीय भर्ती रैली 20 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलेगी। रैली के पहले दिन 20 दिसंबर को उत्तरकाशी जिले की तहसील पुरोला, मोरी, राजगड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी, बड़कोट के युवा प्रतिभाग करेंगे, 21 दिसंबर को उत्तरकाशी की तहसील बड़कोट और रुद्रप्रयाग जिले की तहसील ऊखीमठ, जखोली, बसुकेदार के युवाओं की भर्ती होगी। 22 दिसंबर को रूद्रप्रयाग जिले के रुद्रप्रयाग तहसील और टिहरी की देवप्रयाग व घनसाली तहसील के युवा प्रतिभाग करेंगे। 23 दिसंबर को टिहरी जिले की तहसील प्रतापनगर, टिहरी, धनौल्टी, जखनीधार, नरेंद्रनगर के यु...