सना और लाइबा LoC पार पाकिस्तान की रहने वाली हैं और गलती से सरहद पार कर वो इस तरफ़ आ गई थीं. सरहद के इस तरफ़ आने पर भारतीय फ़ौजियों ने उन्हें देख लिया. पूछताछ के बाद भारत ने उन्हें पाकिस्तान को सौंप दिया. इन दोनों लड़कियों ने भारत में और भारतीय फ़ौज के साथ गुज़ारे पलों को याद किया.
FORCE-TODAY NSG