Posts

Showing posts from March 23, 2022

कमेंट पड़ा भारी-कश्मीर फाइल्स पर 2- पाबंदियां खत्म होने जा रही हैं।-

Image
FORCE TODAY NEWS 24 MARCH 2022 कमेंट पड़ा भारी-कश्मीर फाइल्स पर-बैंक मैनेजर को मंदिर बुलाकर नाक रगड़वाई; कश्मीर फाइल्स मूवी पर एक युवक को कमेंट करना भारी पड़ गया। आक्रोशित लोगों ने उसे मंदिर में बुलाया और नाक रगड़वा कर माफी भी मंगवाई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किया है। इसके बाद युवक भी सामने आया और बोला कि समाज के लोगों के साथ मिलकर भिवाड़ी एसपी से कार्रवाई की मांग करूंगा। मामला अलवर में बहरोड़ के गोकुलपुर का है। युवक राजेश प्राइवेट बैंक में सीनियर सेल्स मैनेजर है। चार दिन पहले उसने द कश्मीर फाइल्स मूवी पर फेसबुक के जरिए कमेंट किया था। उसने लिखा था कि फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाया गया है, जबकि अत्याचार और भी जातियों पर हुआ है। पाली के जितेंद्र पाल मेघवाल पर भी अत्याचार हुआ है। फिल्म पर कमेंट के बाद मामला बढ़ गया। मंगलवार को लोगों ने स्थानीय मंदिर में चौपाल बुलाई। इसमें राजेश को भी बुलाया गया। यहां उससे पहले माफी मंगवाई गई और बाद में नाक रगड़वाई।  इससे पहले जब मामला बढ़ा तो राजेश ने ऑनलाइन आकर माफी भी मांगी थी। मंगलवार को ग्रामीणों के सामन...