Skip to main content

Posts

Showing posts from October 21, 2022

मोदी..के नारों से गूंजा माणा गांव

  shop now button   SHOP NOW BUTTON   मोदी..के नारों से गूंजा माणा गांव चीन से महज 24 किमी दूर, माणा से PM नरेंद्र मोदी ने भरी हुंकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार देश के अंतिम गांव माणा पहुंचे। वे यहां न केवल पहली बार आए लेकिन पहली जनसभा भी की। पीएम का भाषण शुरू होते ही  इस दौरन पूरा पांडाल मोदी के नारों से गुंजायमान हो गया। मोदी को अपने बीच देखकर  ग्रामीणों का उत्साह चरम पर रहा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा शुरू होने और समाप्त होने पर चार बार जनता को झुककर प्रणाम किया।   उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद भारत-चीन सीमा से महज 24 किलोमीटर दूर देश के आखिरी गांव माणा पहुंचे। माथे पर त्रिपुंड लगाए पीएम मोदी एकदम भक्ति भाव में डूबे नजर आए। इस अवसर पर भी पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान को भारत की ताकत से रूबरू कराया। पीएम मोदी ने माणा से हुंकार भरते हुए कहा, 'माणा गांव भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है लेकिन मेरे लि...