Posts

Showing posts from December 21, 2020

:नए साल में डेब्यू कर सकती हैं ये 10 मोटरसाइकिल;

Image
  वेलकम 2021: नए साल में डेब्यू कर सकती हैं ये 10 मोटरसाइकिल; टीवीएस उतार सकती है अपनी पहली क्रूजर बाइक, -- 1. रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 350 (Royal Enfield Interceptor 350) रॉयल एनफील्ड की एक अपकमिंग मोटरसाइकिल को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है। टेस्टिंग मॉडल में कई जानकारियां सामने नहीं आई लेकिन लुक्स के मामले में यह बाजार में पहले से मौजूद इंटरसेप्टर 650 जैसी दिख रही थी, लेकिन सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ। हम उम्मीद करते हैं कि इसमें वही 350 सीसी इंजन होगा जो कि कंपनी ने हाल ही में लॉन्च हुई मिटीओर 350 में दिया है। यह देखते हुए कि कंपनी की हर तिमाही में एक नई बाइक लॉन्च करने की योजना है, हम उम्मीद करते हैं कि इंटरसेप्टर 350 अगले साल बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। 2. नेक्स्ट-जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Next-gen Royal Enfield Classic 350) रॉयल एनफील्ड अपने सबसे लोकप्रिय मॉडल, क्लासिक 350 का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल साल 2021 में लॉन्च करेगी। नेक्स्ट जनरेशन मॉडल में भी ट्रिपर नेविगेशन जैसी फीचर्स के साथ मिटीओर 350 के समान ही इंजन होगा। नई रॉयल एनफील्ड क्ला...