Posts

Showing posts from September 2, 2020

उत्तराखंड-आग लगा ली महिला ने news-कैदी फरार, कोरोना के रिकार्ड ;

Image
    आग लगा ली महिला ने देहरादून.  सोमवार को देहरादून के त्यागी रोड पर करीब डेढ़ से 2 बजे तब अफरातफरी फैल गई थी. अचानक एक महिला एक खाली प्लॉट से जलती हुई बाहर की ओर आई थी   लोग यह देख तुरंत हरकत में आए और किसी तरह पानी डालकर उस महिला की आग बुझाई. सूचना मिलने पर पुलिस आई और महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया हालांकि बाद में उसने दम तोड़ दिया. इस घटना में एक अच्छी बात यह हुई कि महिला का डेढ़ साल का बेटा चमत्कारिक रूप से बच गया हालांकि जब उसकी मां ने खुद को आग लगाई तब वह उसकी गोद में ही था. एक घर में लगे सीसीटीवी फ़ुटेज में आत्मदाह का यह ख़ौफ़नाक़ वीडियो रिकॉर्ड हुआ है. इसमें दिखता है कि एक महिला घर के बाहर गोद में बच्चे को लेकर खड़ी है. फिर वह एक कैन लेकर बगल के खाली प्लॉट में जाती है. वहां से वह जल्दी हुई बाहर की ओर आती. आग लगने पर बच्चा उसकी गोद में है लेकिन जैसे ही आग भड़कती है वह छिटक जाता है. महिला का सूट आग पकड़ लेता है और आग भड़क जाती है. वह बाहर सड़क की ओर जाती है और कोने में गिर जाती है. चंद सेकेंड बाद ही लोगों की उस पर नज़र पड़ती है और वह पानी डालकर महिला क...

PUBG सहित 118 चीनी मोबाइल ऐप India में बैन |

Image