Skip to main content

Posts

Showing posts from November 29, 2021

कोटद्वार मे कोरोना की दस्तक 2-दूल्हा सड़क पर-कार चालक की पिटाई भी सड़क पर

  कोटद्वार मे कोरोना की दस्तक - एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। सोमवार को जिला कोविड वार रूम में आई रिपोर्ट में क्षेत्र के छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना मरीजों के पाए जानेे पर स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से अलर्ट हो गया है। बेस अस्पताल कोटद्वार में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने छह कोरोना संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया है। जिला कोरोना वार रूप के चिकित्सक डॉ.ने बताया कि कोटद्वार क्षेत्र में दो लोगों को तेज बुखार और खांसी की शिकायत हुई थी। उनकी आरटीपीसीआर जांच में दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यमकेश्वर ब्लाक क्षेत्र में चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया कि छह लोगों को आइसोलेट कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। उधर, बेस अस्पताल कोटद्वार के कोविड नोडल चिकित्साधिकारी डॉ. ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए बेस अस्पताल में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई है। अस्पताल में सौ बेड का कोरोना आइसोलेट वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा आईसीयू और कोरोना वार रूप को तैयार किया गया है। कोरोना वार्ड में प्रत्येक बेड पर म...