Posts

Showing posts from November 30, 2020

अतिक्रमण-कई व्यापारी आंखों में आंसू-लोग परेशांन खुद तोड़े निर्माण-

Image
     कभी पुलिस   कभी कोरोना कभी  नगर  निगम  और अब   अतिकमण -सिर्फ आम आदमी होगा  परेशान -- न्यूज़  फाॅर्स-टुडे - प्रशासन  ने  लोगों को बताया-  अनाधिकृत रूप से किया गया निर्माण स्वयं हटा ले अन्यथा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की जाएगी।   और कर भी क्या सकता है आम आदमी खुद ही निर्माण तोड़ना शुरू कर दिया।- ----- - जहां लोग बेरोजगारी व पलायन की समस्या से लोग जूझ रहे हैं-पहले कोरोना नै किया बरबाद फिर चालान काट कर पुलिस ने किया बरबाद और अब नगर निगम ने अतिकमण कर के पूरा किया बरबाद।   कोटद्वारा मे आज अतिक्रमण हटाते वख्त क्या क्या हुआ ----- १-कोटद्वार में निगम पर अतिक्रमण हटाने में भेदभाव  के लगे आरोप।  २-अतिक्रमण में आने वाले सरकारी भवनों पर नही  कोई कार्रवाई।  ३-व्यापारियों के अनुसार यदि अतिक्रमण अब तक था तो नगर निगम ने उस पर कोई कार्रवाई क्यो नही की।  ४-सरकार अगर आम जनता  पर कार्यवाही कर सकती है तो ऐसे मैं अतिक्रमण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्यवाही होनी चाहि...