पैरों में गिरकर मां ने न्याय की गुहार लगाई,-

पैरों में गिरकर मां ने न्याय की गुहार लगाई,- कुशीनगर के रामकोला थानाक्षेत्र के कठघरही गाँव निवासी भाजपा कार्यकर्ता बाबर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में लापरवाही दिखाई मीडिया पर खबर चली तो पुलिस अफसर गांव में दौरे करने लगे। सोमवार की देर शाम गोरखपुर रेंज के डीआईजी जे रविंद्र गौड़ मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले। डीआईजी जैसे ही पहुंचे बाबर की मां ने रोते हुए उनके पैरों में गिरकर न्याय की गुहार लगाने लगी। कुशीनगर के रामकोला थाने के कठघरही गांव में मुस्लिम युवक बाबर की मौत मामले में परिजनों का आरोप है कि बीजेपी का प्रचार करने और सरकार बनने पर मिठाई बांटने के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। उसके पट्टीदारों ने जमकर पिटाई की जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर किया गया जहाँ इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मारपीट की घटना बीते 20 मार्च की है। 21 मार्च को पीड़िता फातमा की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज किया। ग्रामीणों ने जताया था विरोध -मृतक का शव जैसे ही गांव में पहुँचा तो लोग आक्रोशित हो गए लोगों ने शव का ...