Posts

Showing posts from May 5, 2020

मदत के लिये -ना प्रशाशन ,ना पार्षद- और भूख का डर- कल्पना क्राइम रिपोर्टर फोर्स -टुडे न्यूज़

Image
मदत के लिये -ना प्रशाशन ,ना पार्षद - सिर्फ जुबानी नहीं बल्कि अमली तौर पर मदद करके हमदर्दी का सबूत दें   - कल्पना क्राइम रिपोर्टर फोर्स -टुडे न्यूज़   कोटद्वार --लॉकडाउन का असर पूरे देश में सामान्य जनजीवन पर तो पड़ा ही रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा वो गरीब मजदूर इससे प्रभावित हो रहे है, जिनका जीवनयापन रोज की दिहाड़ी से होता है. ऐसे दिहाड़ी मजदूर लॉकडाउन के चलते घर से निकल नहीं पा रहे हैं, जिसके चलते इनका कामकाज ठप हो गया है. अब इनके सामने जीवनयापन का भी संकट पैदा हो गया है. रोजाना   कमाने वाले इन दिहाड़ी मजदूरों के पास अपने बच्चों और परिवार को खिलाने के लिए राशन तक नहीं हैं. इन मजदूरों के पास रोजमर्रा के जरूरी सामान और राशन खरीदने तक को पैसा नहीं हैं.  लोग किराए पर रहकर गुजर-बसर कर रहे हैं  सिबूनगर मे महिला नै बतiया की उसे    पार्षद नै मोबाइल नम्बर  दे दिया वहi  सै भी कुछ नहीं मिला  अब तक   स्थानीय पार्षद     शासन-प्रशासन का नुमाइंदा उनके हाल पूछने भी नही आया है। राशन के खत्म होने के चलते अब इन परिवारो...