कैसे सुरक्षित रह सकते हैं ऑनलाइन हैकर्स.से 2-.मन को भटकने से कैसे रोकें:3-aaj लॉन्च होगा मोटोरोला

कैसे रहें सुरक्षित? डोमेन नाम या ईमेल एड्रेस में स्पेलिंग की गलतियों पर ध्यान दें। किसी भी संदिग्ध लिंक या ईमेल पर क्लिक करने से पहले दो बार सोचें। 2. मेल वेयर यह एक सॉफ्टवेयर होता है, जो किसी सिस्टम की जानकारी या आंकड़े की चोरी के लिए बनाया जाता है। यह आपके मोबाइल या लैपटॉप से संवेदनशील आंकड़े चुराने, उसे डिलीट करने या फिर आप पर नजर रखने जैसी एक्टिविटी करता है। मेल वेयर 4 तरह के होते हैं- वायरस : यह कंप्यूटर के हार्ड डिस्क में जाकर फाइल/सिस्टम तक आपकी पहुंच को मुश्किल बनाता है। ट्रोजन: यह आपके सिक्योरिटी सिस्टम से परे जाकर बैक डोर बनाता है, जिससे हैकर आपके सिस्टम पर नजर रख सकता है। स्पाई वेयर: यह आपकी जासूसी करने के लिए बनाया जाता है। यह आपकी आईडी, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर और नेट व की-बोर्ड चलाने की आदत को पढ़ता है। की लॉगर: यह स्पाई का ही एक विकल्प है, जो आपके की-वर्ड को रिकॉर्ड कर लेता है। कैसे रहें सुरक्षित? अच्छा एंटी वायरस सॉफ्टवेयर इंस्टाल करें। कोई नकली सॉफ्टवेयर डाउनलोड ना करें। एंटी वायरस के नकली पॉप-अप पर कभी क्लिक ना करें। ऑपरेटिंग सिस्टम को हमेशा अप...