Posts

Showing posts from December 11, 2021

रात को ही भाग गयी दुल्हन-2-रोंगटे खड़े कर देने वाला

Image
 शादी से ठीक एक दिन पहले गहने और नकदी लेकर भागी दुल्हन-  दलाल और आरोपी महिला दीपाली। शादी से ठीक एक दिन पहले गहने और नकदी लेकर भागी दुल्हन को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही, गैंग में शामिल तीन युवकों को अरेस्ट किया है। बदमाशों ने शादी करवाने के बहाने पीड़ित से 1.80 लाख रुपए एडवांस ले लिए थे। दूल्हे व दुल्हन के बीच सहमति से शादी करने के दस्तावेज तैयार करवाए। शादी की तारीख भी तय कर दी। शादी होने से एक दिन पहले ही रात को दुल्हन घर में रखे जेवर व सामान समेटकर भाग निकली। मामला करीब पांच महीने पुराना है। आरोपियों ने नागौर जिले के पीलवा कस्बे में भी शादी करने के बहाने ठगी की वारदात करना स्वीकार किया है। डीसीपी  ने बताया कि दीपाली राव (36) महाराष्ट्र में अमरावती स्थित वर्धा तहसील की रहने वाली है। अभी महाराष्ट्र के अकोला जिले में बड़ी उमरी में रह रही है। दूसरा मोहम्मद वकील उमर नजीर शाह (36) निवासी नागपुर है। तीसरा आरोपी गणेश नारायण शर्मा (44) जयपुर जिले में फागी तहसील के सुल्तानियां गांव का रहने वाला है, जबकि चौथा विजय कुमार शर्मा उर्फ विक्की (28) जोशियों का म...